Breaking News

मंदिर में चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने पकड़ा

अमृतसर, 22 फरवरी (राजन):पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले दो चोरों को पकड़ लिया है। पुलिस ने इनसे 1 चांदी का त्रिशुल, चांदी की गागर, गागर को लटकाने वाला स्टील का कड़ा, सोने की नत्थ, एक चांदी का नागराज भी बरामद किया है। आरोपियों की पहचान सिमरनजीत सिंह उर्फ मनी निवासी मनचंदा बिल्डिंग जीटी रोड छेहर्टा और सागर मसीह उर्फ वल्लो निवासी किरन कालोनी गुमटाला के रूप में हुई है। मामले की जांच कर रहे थाना छेहर्टा के प्रभारी गुरविंदर सिंह और पुलिस चौकी टाऊन छेहर्टा एसआई बलविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में पवन कुमार निवासी न्यू रंजीतपुरा छेहर्टा प्रधान हनूमान मंदिर कमेटी जीटी रोड छेहर्टा ने बयान दर्ज करवाए कि 11 फरवरी की रात को रोजाना की भांति मंदिर को
बंद करके घर चले गए। अगली सुबह 3:30 बजे मंदिर आकर देखा तो मंदिर के 7 गोलक टूटे हुए थे और सामान भी कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गए। जिसके बाद पुलिस अज्ञात पर केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर छापामारी शुरू कर दी। पुलिस को सोमवार शाम 4 बजे सूचना मिली कि मंदिर के जो चोर घुसे थे वह छेहर्टा चौक में खड़े है। पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके 4 दिन का रिमांड हासिल किया है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि उक्त दोनों ने ओर कहां-कहां वारदातें की है। पूरी जानकारी ली जाएगी।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

डीएसपी वविंदर महाजन की गिरफ्तारी के लिए रेड अलर्ट जारी, भ्रष्टाचार के आरोप में केस दर्ज

डीएसपी वविंदर महाजन की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 सितंबर:डीएसपी वविंदर महाजन की गिरफ्तारी के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *