अमृतसर,9 मार्च (राजन): गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के बाहर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए हैं। यह नारे लगवाने वाले आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इसका वीडियो भी वायरल कर दिया है। हालांकि यह नारे बैनर पर लगाए गए थे, जिसे बाद में उतार दिया गया। लेकिन हैरानी की बात है कि इसे अति संवेदनशील स्पॉट, जहां जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक भी होनी है, उसके बाहर लगाया गया।
आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी की वीडियो
आतंकी पन्नू ने अपनी वीडियो में कहा है कि बैनर पर लिखे गए खालिस्तान समर्थन में नारे गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के बाहर लगाए गए। वहीं दूसरी तरफ इन बैनरों पर जी-20 का खालिस्तान में वैल्कम लिखा गया है। इसके साथ ही लिखा गया है कि खालिस्तान भारत का हिस्सा नहीं है ।
पुलिस द्वारा जांच शुरू
पुलिस द्वारा इसे हटा दिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें