
अमृतसर,13 मार्च (राजन):पंजाब सरकार के नशे के खिलाफ कार्रवाई के दावों के बीच अमृतसर में दो बड़ी घटनाएं सामने में आई हैं। अमृतसर में एक युवक की दरबार साहिब के पास होटल में ओवरडोज से संगरूर के रहने वाले 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। वहीं दूसरी तरफ एक अन्य युवक का अमृतसर की सड़क पर झूमते का वीडियो वायरल हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर में दरबार साहिब के पास होटल में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान संगरूर निवासी 25 वर्षीय सन्नी के रूप में हुई है। वह अपने दो दोस्तों संगरूर बाजीगर बस्ती निवासी मनप्रीत सिंह और राम नगर बस्ती निवासी रतन के साथ अमृतसर आया था।बीते दिनों तीनों ने होटल में ही नशा लिया, लेकिन सन्नी की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद मनप्रीत उसी समय सन्नी को अपने साथ संगरूर ले गया। संगरूर के सिविल अस्पताल में सन्नी ने दम तोड़ दिया।
संगरूर पुलिस ने जीरो एफ आई आर की दर्ज
घटना के बाद संगरूर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। मृतक के पिता के बयानों पर संगरूर में जीरो एफ आई आर दर्ज कर दी गई। जिसके बाद थाना बी डिवीजन अमृतसर ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ए एस आई सुखजिंदर सिंह ने संगरूर में पहुंच मामले से जुड़े दस्तावेजों को कब्जे में लिया है।
अल्फा वन मॉल के पास झूमता युवक
वहीं दूसरी तरफ अमृतसर में एक युवक केअल्फा वन मॉल के पास झूमते का वीडियो वायरल हुआ है। युवक की हालत ऐसी है कि नशे में वह सीधा खड़ा भी नहीं हो पा रहा और ना ही चल पा रहा है। खड़े-खड़े ही वह सोता जा रहा है।अमृतसर का यह पहला मामला नहीं है, हर दूसरे दिन अमृतसर में नशे में झूमते युवाओं की वीडियो लगातार वायरल हो रही है। पंजाब पुलिस की तरफ से कई बार अमृतसर में औचक रेड की गई, लेकिन ना तो तस्कर पकड़े जाते हैं और न ही नशा ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News