अमृतसर, 20 मार्च (राजन):पंजाब में वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह की तलाश सोमवार को तीसरे दिन भी जारी है। पुलिस को अमृतपाल के जालंधर में छिपे होने की आशंका है। जिले के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर नाकाबंदी कर दी गई है। अमृतपाल के गांव जल्लूखेड़ा में भी फोर्स तैनात है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल से लगी पंजाब की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है।अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर ने रविवार देर रात पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। उसका अमृतपाल की मर्सिडीज में सरेंडर करने आया था, जो ड्रग तस्कर से खरीदी गई
थी।
हरजीत सिंह पर पुलिस ने लगाई एनएसए
पुलिस ने अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह पर एन एस ए का केस दर्ज किया गया है।पुलिस ने हरजीत सिंह से ब्रिटिश पासपोर्ट, सवा लाख रुपया कैश, 32 बोर की पिस्टल बरामद की है। हरजीत सिंह को भी असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया है। पुलिस ने अब तक 114 लोगों को गिरफ्तार किया है।
2 साल में 35 करोड़ रुपए का विदेशी फंड आया
पुलिस द्वारा पहले गिरफ्तार किए गए अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी के बारे में बड़ी जानकारियां सामने आई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी के पास 2 साल में 35 करोड़ रुपए का विदेशी फंड आया। उसके फोन से पाकिस्तान में भी बात हुई। पुलिस उसके मोबाइल की जांच कर रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें