अमृतसर,23 मार्च(राजन): शहीद-ए-आज़म शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी अमृतसर शहरी के अध्यक्ष अह्र्विंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में जिला भाजपा कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में शहीदों को मैडिकल कैंप तथा रक्तदान कैम्प लगाया गया, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ विशेष रूप से उपस्थित हुए। उनके साथ इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राज कुमार व प्रदेश सचिव राजेश हनी भी उपस्थित थे।
भाजपा पिछले 70 वर्षों से शहीदों के नक्शेकदम पर चलती आ रही
तरुण चुघ ने इस अवसर पर बातचीत के दौरान शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, सुखदेव व् राजगुरु के बलिदान दिवस पर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि भाजपा पिछले 70 वर्षों से शहीदों के नक्शेकदम पर चलती आ रही है और आज प्रधानमंत्री मोदी शहीदों के सपनों को साकार करते हुए उनकी सोच के भारत निर्माण में दिन-रात अनथक परिश्रम से कार्यरत्त हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का एक ही उद्देश्य है ‘भारत को विश्वगुरु व् विश्वशक्ति बनाना ओर पहले देश, फिर पार्टी के इसी लक्ष्य को लेकर भाजपा कार्यकर्त्ता जनता की सेवा में जुटे हुए हैं।
भगवंत मान सभी के साथ झूठ बोल रहे
तरुण चुघ ने मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा सदन में ‘रंगला पंजाब-स्वस्थ पंजाब’ से संबंधित दिए ब्यान पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान सभी के साथ झूठ बोल रहे हैं। हकीकत यह है कि पंजाब में स्वास्थ्य सुविधाएँ पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं। भगवंत मान सरकार द्वारा जिन दो मेडिवल कॉलेजों को खोलने की बात की जा रही है वो 2019 व 2020 में पास किए जा चुके हैं और इसके लिए 350 करोड़ रुपए का फंड पास किया गया है, जिसके चलते 100 करोड़ रुपए भी जारी कर दिए गए। जबकि भगवंत मान सरकार द्वारा पैसे भेजे जाने के बावजूद भी इन्हें शुरू नहीं करवा रही। इस संबंध में केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई रिवियु कमेटी ने पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में जाकर भी ग्राउंड लेवल पर चेकिंग करने के बाद पंजाब की स्वास्थ्य सुविधाएँ बहुत घटिया होने के बारे में रिपोर्ट केन्द्र सरकार को भेजी है। भगवंत मान नेशनल हेल्थ मिशन के अधीन केंद्र सरकार द्वारा भजे गए करोड़ों रुपए के फंड का दुरूपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार विज्ञापनों की सरकार है और इसका हाल ‘माल नरेंदर मोदी सरकार का और ब्रांडिंग भगवंत मान सरकार की’ वाला है, यह बात अब जनता भी कह रही है।
नौजवान बेरोज़गारी के कारण नशे में डूब रहा
हरविंदर सिंह संधू ने इस अवसर पर उपस्थित मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज का नौजवान बेरोज़गारी के कारण नशे में डूब रहा है। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह सोच पर वर्तमान समय में सख्त पहरा देने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय के नौजवान काफी जागरूक हैं, परन्तु यदि वह अपनी ताकत व बुद्धि को शहीद भगत सिंह के सपनों को साकार करने की ओर लगाएं तो वह समय दूर नहीं होगा जब हर नौजवान के अंदर शहीद भगत सिंह दिखाई देंगे। नौजवानों को नशों को त्याग कर देश की आज़ादी में अहम भूमिका निभाने वाले शहीद भगत सिंह जैसे हीरो को अपने दिल व दिमाग में जीवित रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उपस्थित नौजवानों को पंजाब में नशों के खिलाफ ईमानदारी से लड़ाई लड़ने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि आज के मेडिकल कैंप में भाजयुमों जिला अध्यक्ष गौरव गिल की तीन के सदस्यों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रक्त दान किया गया तथा मरीजों की माहिर डॉक्टर्स द्वारा जांच कर मुफ्त दवाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।
इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलदेव राज चावला, केवल गिल, राकेश गिल, बख्शी राम अरोड़ा, सुखमिंदर सिंह पिंटू, डॉ. राम चावला, एडवोकेट कुमार अमित, हरजिंदर सिंह ठेकेदार, जिला महासचिव मनीष शर्मा, सलिल कपूर, संजीव कुमार, जिला उपाध्यक्ष बलदेव राज बग्गा, अनुज सिक्का, संजय शर्मा, सरबजीत सिंह शन्टी, परमजीत सिंह बतरा, मीनू सहगल, अविनाश शैला, चंदर शेखर शर्मा, जिला सचिव राजेश कुमार टोनी, कपिल शर्मा, सीमा शर्मा, ज्योति बाला, गुरदेव सिंह, सविता महाजन, सतपाल डोगरा, विन्नी सोनी, याशिव भूटानी, एकता वोहरा, अलका शर्मा, श्रुति विज, हरप्रीत सिंह ग्रोवर, अरविंदर वड़ैच, शिव कुमार, हरप्रीत ग्रोवर, किशोर रैना, प्रो. सरचाँद, मणिकरण ढाला आदि उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें