अमृतसर,23 मार्च (राजन): नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत बनाए गए तारा वाला पुल के नजदीक पिकनिक स्पॉट और झब्बाल रोड पर सी एंड डी वेस्ट प्लांट को लोकार्पण किया जा रहा है। लोकल बॉडी मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर इन दोनों प्रोजेक्टों का उद्घाटन शनिवार को कर रहे हैं।
बढ़िया बना पिकनिक स्पॉट
जीटी रोड तारा वाला पुल के पास अंग्रेजों के जमाने में बना हाइड्रो पावर प्लांट के साथ बढ़िया पिकनिक स्पॉट को बनाया गया है। लगभग साढ़े 3 एकड़ जगह पर स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत लगभग साढे 5 करोड रुपए की लागत से मिनी कंपनी बाग बना है। इस मिनी कंपनी बाग में पिकनिक स्पॉट, सैरगाह, ओपन जिम, झूले तथा बढ़िया लाइटिंग का प्रबंध किया गया है। यह पिकनिक स्पॉट लोगों की आकर्षण का केंद्र रहेगा।
सी एंड डी वेस्ट प्लांट में संभालेगा मलवा
स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत नगर निगम द्वारा झब्बाल रोड पर सी एंड डी वेस्ट का भी उद्घाटन लोकल बॉडी मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर द्वारा शनिवार को किया जा रहा है। लगभग 3 एकड़ जगह पर 6 करोड़ रुपयों की लागत से प्लांट का निर्माण हुआ है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ( एनजीटी) के दिशा निर्देशों अनुसार इस प्लांट को बनाया गया है। अब शहर में कहीं पर भी किसी भी तरह की कंस्ट्रक्शन हो रही होगी या पुरानी बिल्डिंग को तोड़ा जाएगा, उसका सारा मलवा इस प्लाट में लाया जाएगा। प्लॉट में उस सारे मलबे को बिल्डिंग मटेरियल में तब्दील कर दिया जाएगा।
गौशाला और डॉग स्टरलाइजेशन सेंटर के निर्माण का भी होगा उद्घाटन
इसके साथ साथ सीएनडी प्लांट के आगे झब्बाल रोड पर नगर निगम द्वारा गौशाला और डॉग स्टरलाइजेशन सेंटर के निर्माण का भी उद्घाटन किया जा रहा है। इस सेंटर का निर्माण पूरा हो जाने के उपरांत इसमें लगभग 200 बेसहारा पशुओं की देखभाल की जा सकेगी। इसके साथ साथ बन रहे डॉग स्टरलाइजेशन सेंटर मे भी 100 डॉग रखे जा सकते हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें