
अमृतसर,25 मार्च (राजन): अजनाला पुलिस स्टेशन पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने अमृतपाल सिंह के 11 साथियों को कोर्ट में पेश किया गया। जिनमें से 10 साथियों का दो दिन का रिमांड खत्म हुआ था, वहीं 1 साथी को शुक्रवार पकड़ कर आज कोर्ट में पेश किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले कोर्ट में पेश किए गए दो साथियों का आज रिमांड खत्म हो गया था। वहीं दूसरी तरफ इन सभी की पूर्ण मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद खुल्लासा हुआ कि अमृतपाल सिंह के दो साथी एचआईवी पॉजीटिव भी हैं। कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई। जिसके बाद कोर्ट ने 10 आरोपियों को 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।
एक अन्य साथी सुखमन कोर्ट में पेश
वहीं, इस मामले में एक अन्य साथी मरड़ी कलां निवासी सुखमन को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने आरोपी के लिए 6 दिन के रिमांड की मांग की थी। लेकिन दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद कोर्ट ने सुखमन को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News