हरीश चौधरी, प्रताप सिंह बाजवा, राजा वड़िंग भारत भूषण आशु सहित कई वरिष्ठ नेता हुए शामिल
अमृतसर, 30 मार्च(राजन): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने तथा केंद्र सरकार की तानाशाही नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने हाल गेट से जलियांवाला बाग तक रोष मार्च निकाला। जिला कांग्रेस शहरी के प्रधान अश्वनी पप्पू तथा देहाती प्रधान हरप्रताप सिंह अजनाला की देखरेख में निकाले गए रोष मार्च में पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश शर्मा, पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, पंजाब विधानसभा में विपक्षी नेता प्रताप सिंह बाजवा, महासचिव कैप्टन संदीप संधू, सांसद गुरजीत सिंह औजला, पूर्व डिप्टी सी.एम. ओ.पी. सोनी, पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू आदि शामिल हुए।
बीच रास्ते में कांग्रेसी नेताओं डा. भीमराव अंबेडकर के बुत पर श्रद्धाजंलि अर्पित की
हाथों में मोमबित्तया पकड़े कांग्रेसी नेताओं ने माथे और बाजुओं में काली पट्टियां बांधी हुई थी। बीच रास्ते में कांग्रेसी नेताओं डा. भीमराव अंबेडकर के बुत पर श्रद्धाजंलि अर्पित की, वहीं जलियांवाला बाग के शहीदों को भी नमन किया। नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने कर्नाटक में बयान दिया, सूरत में शिकायत दर्ज करवाई गई। केस करने वाले भाजपा विधायक ने पहले खुद ही केस को लंबित करवा दिया। राहुल गांधी ने जैसे ही संसद में अडानी मुद्दे पर सवाल किया तो उसी केस को दोबारा खुलवा दिया। इतना ही नहीं, एक महीने में फैसला सुनाकर राहुल गांधी को दो साल की सजा दी गई। केंद्र सरकार ने जल्दबाजी करके अगले ही दिन राहुल की सदस्यता रद्द करके सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भी दे दिया। यह किसी तानाशाही से कम नहीं है। आज भी ऐसे कई सासंद, विधायक हैं, जिन पर कत्ल तक के केस चल रहे हैं। कई आरोपी सांसद मंत्री बने हैं, लेकिन सरकार उनके खिलाफ खामोश है।
यह नेता भी मार्च में रहे मौजूद
इस मौके पर पूर्व विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया, जुगल किशोर शर्मा, सुनील दत्ती, इंप्रूवमैंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दिनेश बस्सी, योजना कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजकंवल सिंह लक्की, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, ममता दत्ता, कांग्रेस सेवा दल के वरिष्ठ नेता इंद्र खन्ना, मनोहर मनन, योगराज फौजी, सुरेंद्र सिंह, जिला युवा कांग्रेस के प्रधान सौरव मदान मिट्ठू, पूर्व पार्षद विकास सोनी, ब्लाक प्रधान राणा पवन कुमार, जसविंदर शेरगिल, रमन बाबा, अरुण जोशी, मंजीत सिंह, नवदीप हुंडल, युवा नेता राजीव छाबड़ा, बलबीर सिंह बब्बी पहलवान, ओ.पी. कन्नौजिया, किशन कांसरा, रमन रम्मी, सतीश बल्लू, अक्षय शर्मा, भगवंत पाल सिंह सच्चर, अब्बास रजा, पंकज चौहान, नरेंद्र तुंग, सन्नी कुंद्रा, बलराज मेहरा, सोनू दत्ती आदिग शामिल थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें