
अमृतसर,11 अप्रैल (राजन):मजीठा रोड क्षेत्र में एक डेयरी और एक रेस्टोरेंट से भी गन पॉइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। यह लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के समय सभी लुटेरों ने अपने चेहरे ढके हुए थे। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच को शुरू कर दिया है। आसपास लगे कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों की लोकेशन का अंदाजा लग सके।बीती रात डेयरी पर चार नकाबपोश पहुंच गए। जिस समय यह घटना हुई, दुकान में ग्राहक भी खड़े थे। लुटेरों को देख दहशत का माहौल बन गया। लुटेरों ने पिस्टल निकाली और सीधा ही मालिक पर तान दी। इतना ही नहीं, एक लुटेरा खुद गल्ले परआया और उसमें रखे 45 हजार रुपए निकाले और सारे फरार हो गए।
रेस्टोरेंट में लूट
पुलिस एक तरफ अमृतसर में सख्ती किए जाने की बातें कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ लूट की वारदातें आम हो रही हैं। मजीठा रोड पर डेयरी के अलावा एक रेस्टोरेंट में भी रात के समय लूट की घटना को अंजाम दिया गया। यहां भी लुटेरोंने तलवारों व गन पॉइंट पर 35 हजार रुपए के करीब कैश लूट लिया।
सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू
स्थानीय पुलिस का कहना है कि घटनाओं की जांच शुरू कर दी गई है। लुटेरे की खोज के लिए इलाकों के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, ताकि उनकी लोकेशन का पता चल सके। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें