खालसा पंथ के सजना दिवस, बैसाखी पर्व पर लड्डू बांटकर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी

अमृतसर,14 अप्रैल(राजन):भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अमृतसर अध्यक्ष अरविंदर वड़ैच की देखरेख में वार्ड नंबर 15, इंदिरा कॉलोनी, मजीठा रोड, खालसा पंथ सजना दिवस, बैसाखी पर्व व भारत सविधान के निर्माता श्री भीमराव अंबेडकर जी का जन्म दिवस पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। सुखमिंदर सिंह पिंटू, अरविंदर वड़ैच, मंडल अध्यक्ष किशोर रैना, हलका नार्थ प्रभारी वार्ड प्रमुख लवलीन वड़ैच ने टीम साथियों सहित श्री भीमराव अम्बेडकर का चित्र व पुष्पमाला भेंट की। खालसा पंथ के सजना दिवस के महत्व और शिष्टाचार पर प्रकाश डाला गया।

श्री भीम राव अंबेडकर जी ने क्षेत्रवासियों को समाज को समर्पित सेवाओं से अवगत कराकर बाबा जी के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। इस मौके पर क्षेत्रवासियों को लड्डू बांटते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर शुभकामनाएं दी गई।इस मौके पर हरमिंदर सिंह राजू, राजिंदर सिंह, कंवलजीत सिंह बल्ल, जितिंदर सिंह, रविंदर कौर राणो, जगतार सिंह भुल्लर, मेजर सिंह, राम कृष्ण, रिंकू कुमार, इंद्रजीत, अनमोल अरोड़ा, परविंदर बुमोत्रा, विनय अरोड़ा, पवित्र जोत, राम कुमार, पंडित राजिंदर शर्मा, करनैल सिंह, राम कुमार, विनय अरोड़ा, पन्ना लाल, पलविंदर कौर, शैली शर्मा, अमिता शर्मा, मीरा शर्मा, शिखी शर्मा, कमलेश शर्मा, राधा, राजिंदर रावत सहित कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी मौजूद थे। .
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News