Breaking News

वार्डबंदी के लिए ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी,18 अप्रैल से लिए जाएंगे सुझाव और एतराज

  सुझाव और एतराज  7 दिनों तक लेने उपरांत लोकल बॉडीज की तरफ से  जारी होगा फाइनल नोटिफिकेशन

अमृतसर,14 अप्रैल (राजन):शहर के 85 वार्डों का नए सिरे से वार्डबंदी के लिए ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी हो गया है। नगर निगम की ओर से 18 अप्रैल को पब्लिक नोटिस जारी होने के बाद  सुझाव और एतराज मांगे जाएंगे। नगर निगम कमिश्नर कार्यालय में 7 दिन तक एतराज  और सुझाव लेने के बाद लोकल बाडीज की तरफ से फाइनल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। निगम के पास पहले से ही 115 से ज्यादा लोग ऐतराज कर चुके है । अब इन लोगों को दोबारा नई तारीख   डालकर ऐतराज़ करने होंगे।

वार्ड नंबर 1,3,5,7……… होगी लेडीज

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार वार्ड नंबर 1, 3,5 ,7…… लेडीज होंगी। इसी तरह 85 वार्ड तक आड वार्ड लेडीज रखी गई है। इवन-आड फार्मूले से रिजर्वेशन न करने, कई वार्डों की आबादी में भारी अंतर होने, वार्ड जंप करवाने और इलाकों को दूसरे वार्डों में गलत ढंग से एडजस्ट करने के बारे में एतराज दर्ज करवाए जाएंगे ।

अभी निगम चुनाव को लग सकता है समय

नगर निगम चुनाव को अभी समय लग सकता है। जालंधर लोकसभा उप चुनाव का नतीजा देखकर ही आगे फैसला लिए जाने की चर्चा चल रही है। जालंधर में चुनाव आचार संहिता लागू होने पर नई वार्डबंदी की नोटिफिकेशन भी अभी जारी नहीं हुई है। अमृतसर और जालंधर नगर निगम के चुनाव एक  साथ होने हैं । वैसे तो अमृतसर की वार्ड बंदी को लेकर लोकल बॉडीज की तरफ से अमृतसर का स्टाफ चंडीगढ़ बुलाकर प्रस्तावित वार्डबंदी की शेड्यूल ऑफ बाउंड्री के नक्शे से मिलान करने पर मिली त्रुटियां ठीक करवाई गई हैं।

वार्डबंदी में ये एतराज किए जाएंगे

वार्डबंदी में नियम ताक पर रख निजी फायदे दिए गए । राजनीतिक दबाव में नंबरिंग भी सही ढंग से नहीं की गई। कुछ वार्ड सीधे जंप करवाई गई हैं। कई पूर्व पार्षदों का कहना है कि पिछली बार ईवन जेंट्स और ऑड लेडीज थी, इस बार ऑड नंबर जेंट्स होने चाहिए थे। नियम कानून अनुसार नई वार्डबंदी शुरू होने पर ऑड वार्ड लेडीज होती है।वार्डों की आबादी में फर्क 10% से ज्यादा नही हो सकता, फिर भी कई वार्डों में भारी अंतर है। कुछ पार्षदों द्वारा उनके वार्ड का एरिया बेवजह निकाल कर अन्य वार्ड में एडजस्ट करने पर एतराज किए जाएंगे । एस सी और जनरल वार्ड को लेकर भी एतराज होंगे।

इन पूर्व पार्षदों के वार्ड हो गए हैं लेडीज

सोनू दत्ती, अश्विनी कुमार ( अब एससी महिला), राजकंवलप्रीत पाल लक्की, संदीप शर्मा रिंका,नवदीप हुंदल, दमनदीप सिंह, जतिंदर सिंह मोती भाटिया,  राजेश मदान, गगनदीप सहजरा, जरनैल सिंह ढोट, प्रदीप शर्मा, युनूस कुमार, सन्नी कुंदरा, विकास सोनी, सुखदेव सिंह चाहल, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी,सुरजीत सिंह कीवार्ड महिलाओं के लिए रिजर्व की गई हैं।

लोकल बॉडीज विभाग बदलाव करने बारे निर्णय लेगी

नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि वार्डबंदी का ड्राफ्ट नोटिफिकेशन का पब्लिक नोटिस 18 अप्रैल तक पब्लिश हो जाएगा। नोटिस पब्लिश होने के उपरांत सुझाव- एतराज लिए जाएंगे । पब्लिक नोटिस जारी होने के उपरांत  7 दिन का समय दिया जाएगा। किसी को भी अगर वार्डबंदी को लेकर कोई सुझाव और एतराज है तो वह मेरे कार्यालय में दर्ज करवा सकता है। उन्होंने कहा कि सुझाव और एतराज आने पर अपनी कमेंट देकर लोकल बॉडी विभाग को भेज देंगे।उन्होंने कहा कि इसमें आगे लोकल बाडीज विभाग ही किसी भी तरह के बदलाव करने के बारे में निर्णय लेगी।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

निगम कमिश्नर ने 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों और सीएफसी अधिकारियों को छुट्टी वाले दिन भी कार्य करने के दिए आदेश

नगर निगम मुख्य कार्यालय पर स्थित सीएफसी का बाहरी दृश्य। अमृतसर,6 सितंबर:पंजाब सरकार द्वारा 30 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *