
अजनाला, 20 अप्रैल(राजन):बीती रात अजनाला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में अचानक हुई तेज ओलावृष्टि से किसानों की फसल खराब हुई है, सरकार उनकी भरपाई गिरदावरी फिर से करवाएगी। उक्त शब्द कृषि एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने व्यक्त किये। धालीवाल ने अजनाला विधानसभा क्षेत्र के ऐसे गांव का जायजा लेने का मौका लिया, जो पिछले दिनों भारी ओलावृष्टि की चपेट में आ गया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है, उनकी भरपाई राज्य सरकार करेगी और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस संबंध में विशेष आदेश दिए हैं। धालीवाल ने तेरा कलां, भोईवाली, तेरी, चम्यारी, कमलपुरा, मुकाम और खानोवाल का दौरा किया और गेहूं, चारा, मक्का, सब्जियां, खरबूजे आदि सहित क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आप सरकार आपकी सरकार है और हम अपने लोगों की पीड़ा में खड़े हैं। आज पीड़ित परिवारों को हिम्मत देने पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने मौके पर उपस्थित एसडीएम राजेश शर्मा को निर्देश दिये कि उक्त गांवों की गिरवाड़ी का कार्य दो दिन में पूर्ण कर लिया जाये ताकि इन किसानों को देय मुआवजे के साथ-साथ किया जा सके. फसल का भुगतान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व में सरकार हर प्रभावित किसान को उचित मुआवजा देगी। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य कृषि अधिकारी खुशपाल सिंह धालीवाल भी थे। जतिंदर सिंह गिल, तहसीलदार श्रीमती रॉबिनजीत कौर, डीएसपी संजीव कुमार, कृषि विस्तार अधिकारी प्रभदीप सिंह गिल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News