
अमृतसर,20 अप्रैल (राजन): गुरु नगरी अमृतसर में संपन्न हुए जी-20 शिखर सम्मेलन की कामयाबी के मद्देनजर बढ़िया कारगुजारी निभाने वाले अधिकारियों को डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

स्वरूप रानी गवर्नमेंट कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में डीसी हरप्रीत सिंह सूदन ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन सफलतम होने पर आप सभी अधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग ने थोड़े से समय में बढ़िया कारगुजारी निभाई है।

उन्होंने कहा कि पहले भी वह सभी अधिकारियों का धन्यवाद कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम के कमिश्नर संदीप ऋषि, निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने अपनी बेहतरीन सेवाएं दी। इसके अलावा शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम के एम ओ एच डॉ किरण कुमार, एम ओ एच डॉ योगेश अरोड़ा तथा निगम के अन्य अधिकारी भी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News