हमारी ज़िम्मेदारी व फर्ज़ भी
लगातार पल-पल की जानकारी लेते रहे, कल पूरी रात नहीं सोया

अमृतसर23 अप्रैल (राजन):खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी वाले पंजाब पुलिस के ऑपरेशन पर सीएम भगवंत मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमेंउन्होंने ऑपरेशन के बारे में विस्तार से बताया।साथ ही पंजाब पुलिस की वाहवाही भी की।हालांकि राजनीतिक दलों के बड़े नेता अमृतपाल सिंह के मामले को गहरी साजिश करार दे रहे हैं,लेकिन पंजाब पुलिस और सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम भगवंत मान ने कहा वह चाहते हैं कि पंजाब के युवाओं के हाथ में डिग्रियां हों, उच्च पदों के नियुक्ति पत्र हों, अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के मेडल हों। पंजाबी
जहां भी जाएं उनकी बल्ले-बल्ले हो । वह नहीं चाहते कि पंजाब के नौजवान किसी के बहकावे में आ जाएं। वह नहीं चाहते कि जो स्वार्थी लोग देश के खिलाफ मुहिम चलाकर अपनी दुकान चलाते हैं, हम उनके ग्राहक बनें।पंजाब ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है। इस कारण उनका कर्तव्य बनता है कि लोगों के जान माल की सुरक्षा की जाए। इसके लिए भले ही एक्शन लेने पड़े, कठोर कार्रवाई की जाए,लेकिन निर्दोषों पर नहीं। कानून के अनुसार काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा आज एक संस्था चलाने वाले अमृतपाल सिंह को पकड़ लिया गया। वह बेटे-बेटियों को बंदूक पकड़ने या गैर सामाजिक काम करने की प्रेरणा देते थे, उन्हें भी गिरफ्तार किया गया। उन्होंने करीब 35 दिनों तक भाइचारे की पहचान दिखाने पर धन्यवाद किया। क्योंकि ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई, जिससे अमन-शांति को खतरा पैदा हो पाता। उन्होंने कहा कि पंजाब के अमन-कानून और भाईचारे को तोड़ने की कोशिश की गई तो तुरंत एक्शन लिया गया। कुछ व्यक्ति देश के दुश्मनों के हाथों में खेलते हुए गैर सामाजिक गतिविधियों में शामिल थे, 18 मार्च को उन्हें पकड़ लियागया। सीएम ने कहा कि अमृतपाल सिंह को 18 मार्च को ही गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाती तो शायद उस दिन गोलियां चल जातीं। सरकार नहीं चाहती थी कि कोई खून-खराबा हो। डीजीपी पंजाब ने उन्हें अजनाला पुलिस थाने के सामने पालकी साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी लाने की जानकारी दी थी, लेकिन उन्होंने डीजीपी को सख्त निर्देश दिए कि भले ही कुछ भी हो जाए, लेकिन गुरु साहिब की सवारी पर पानी का कोई छींटा भी नहीं पड़ना चाहिए। क्योंकि पंजाब के लिए गुरु साहिब की मर्यादा सर्वोपरि है। उस दिन कुछ पुलिसकर्मी चोटिल भी हुए, सिर में टांके भी लगे, लेकिन गुरु साहिब की मर्यादा के लिए स्वयं न्योछावर होने को तैयार अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर चल रही कार्रवाई के बारे में बीती रात ही जानकारी मिल गई थी। उन्होंने कहा कि इस कारण वह पूरी रात नहीं सो सके। सभी सीनियर अधिकारियों से लगातार पल-पल की जानकारी लेते रहे। मैं चाहता था पूरी कार्रवाई शांति से पूरी हो सके। उन्होंने कहा कि मैं कल पूरी रात नहीं सोया, लेकिन पंजाब के लिए नींद गंवाने का मुझे कोई दुख नहीं है । मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में अमन शांति बनी रहे, यह मेरा फर्ज है। 18 मार्च को भी अमृतपाल की गिरफ्तारी हो सकती थी, लेकिन पंजाब पुलिस ने.जल्दबाजी नहीं दिखाई, ताकि माहौल खराब न हो। पुलिस ने काफी प्लानिंग के साथ ही ऑपरेशन को पूरा किया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें