
अमृतसर,25 अप्रैल (राजन): एक और परिवार नशे की भेंट चढ़ गया। दो बच्चों के पिता की नशे से की डोज लेने के बाद मौत हो गई। जब परिवार ने मृतक के कपड़ों की जांच की तो उसमें से एक इंजेक्शन और पुड़िया बरामद की गई। हैरान करने वाली बात है कि परिवार को इसकी भनक भी नहीं थी कि मृतक नशा लेता है।घटना अमृतसर के अजनाला के अंतर्गत आते गांव सराए की है। मृतक की पहचान सर्बजीत सिंह (40) के रूप में हुई। पेशे से वह ट्रक ड्राइवर था। पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि सर्बजीत का अधिकतर समय घर से बाहर ड्राइवरी में निकलता था। उन्हें उसके नशा लेने की भनक तक नहीं थी। वह बीते दिन सोमवार ही अमृतसर.पहुंचा था। मंगलवार सुबह उसने नशा लिया और उसकी तबीयत खराब होने लगी । जब उसे अस्पताल में ले जाया गया डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें