
अमृतसर,1 मई (राजन):पंजाब में मई महीने में पड़ने वाली गर्मी पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर साफ देखने को मिल
रहा है। मई महीने में जहां तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच जाता है, वहीं इस साल बार-बार हो रही बारिश से तापमान 40 डिग्री से कम बना हुआ है। आज मौसम विभाग ने दोबारा चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार, 2 मई पूरे पंजाब मेंऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। पंजाब में मंगलवार बारिश के आसार बन रहे हैं। इतना ही नहीं, पूरे पंजाब में गरज के साथ बारिश होगी और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीं 1, 3 और 4 मई को भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर रखा है। वहीं, सोमवार भी पंजाब के अधिकतर हिस्सों में बारिश रिपोर्ट की गई है।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से बदला मौसम
मौसम विभाग की माने तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मौसम में ये बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज रात से एक ताजा वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में देखने को मिलेगा। इस कारण से देश के कई हिस्सों में 1 हफ्ते तक बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं।
मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
पंजाब में अगले कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग ने कुछ निर्देश भी दिए हैं। इस दौरान कच्चे घरों, दीवारों और झोपड़ियों को मामूली नुकसान पहुंच सकता है। ऐसी स्थिति आने पर विभाग ने लोगों को घरों के अंदर रहने को कहा है। इस दौरान खिड़कियां और दरवाजे बंद करने के निर्देश दिए हैं। यदि संभव है तो यात्रा से बचने को कहा गया है।
खड़ी फसल के लिए नुकसानदायक
पंजाब में इस साल फसलों को भारी नुकसान हुआ है। पहले हो चुकी बारिश से झाड़ कम हो चुका है और गेहूं के सिट्टे का आकार सिकुड़ चुका है। ऐसे में अभी भी कुछ फसल कटने को तैयार है। इस बारिश से फसल को और नुकसान पहुंचेगा। तेज हवाओं से झाड़ और कम होने का अनुमान है। मंडियों में भी आई गेहूं की हिफाजत करने के लिए भी कहा गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News