
अमृतसर,8 मई (राजन):देर रात इस्लामाबाद क्षेत्र में फायरिंग हुई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। यह पुरानी रंजिश थी या कुछ और, पुलिस इस बारे में अधिक जानकारी सांझा नहीं कर रही । वहीं पुलिस ने पारिवारिक सदस्यों के बयान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।घटना रात लगभग 11:30 बजे की है। अमृतसर के इस्लामाबाद एरिया के अंतर्गत आते राम नगर में रात 4 अज्ञात युवक एक घर में घुसे। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घर बेकरी वालों का है। अंदर जाते ही युवकों ने सौरभ नाम के युवक पर दो फायर कर दिए। जिनमें से एक युवक की छाती पर लगा ।घटना के बाद लोग अपने घरों से निकले तो आरोपी मौके से फरार हो गए। लोगों ने तुरंत सौरभ को अमनदीप अस्पताल पहुंचाया, लेकिनवहां उसकी मौत हो गई।
परिवार के सदस्यों के लिए जा रहे बयान
पुलिस की एक टीम सीधा राम नगर पहुंची, वहीं दूसरी अमनदीप अस्पताल रवाना कर दी गई।पुलिस का कहना है कि अभी जांच शुरू की गई है, कारणों और आरोपियों के बारे भी कहना सही नहीं होगा। पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस का कहना है कि अभी घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, ताकि कुछ क्लू मिल सके। इसके अलावा इलाके में भी कैमरे लगे हैं, जिनकी फुटेज निकालने की कोशिश जारी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News