
अमृतसर,8 मई (राजन):नगर निगम के रंजीत एवेन्यू स्थित मुख्य कार्यालय के बाहर लगी तीन बड़ी टाइलें गिर गई हैं , शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण कोई हादसा नहीं हुआ हैं। कार्यालय के बाहर लगी और भी टाइले गिर सकती है। कार्यालय के बाहर चपरासियों के लिए बैठने वाले केबिन के ऊपर टाइल गिरने से केबिन भी टूट गया है। जहां पर टाइलें गिरी है वहां पर अक्सर अधिकारियों और लोगों की आवाजाही होती रहती है और वहां पर वाहन भी पार्क होते हैं। पंजाब सरकार द्वारा करोड़ों रुपयों की लागत से रंजीत एवेन्यू क्षेत्र में नगर निगम का मुख्य कार्यालय बनाया गया था। इसका निर्माण टूरिज्म विभाग द्वारा करवाया गया था। साल 2015 में टाउन हॉल से नगर निगम का दफ्तर यहां पर शिफ्ट किया गया था। नगर निगम के इस मुख्य कार्यालय में आए दिन हुए निर्माण में कोई ना कोई कमी आ जाती है।
जमीन पर लगी टाइलें उखड़ी

3 साल पहले इस कार्यालय की जमीन पर लगी टाइलें उखड़नी शुरू हो गई थी। उसका दोबारा निर्माण करवाया गया। इसी तरह से कार्यालय में बने टॉयलेट सैटो का भी बुरा हाल है। अढाई साल पहले इस दफ्तर में लगी लिफ्ट भी खराब हो गई थी।
बेसमेंट में बनी पार्किंग का है बुरा हाल
नगर निगम के इस मुख्य दफ्तर में बेसमेंट में बनी पार्किंग का भी बुरा हाल है। इस दफ्तर में लगी पानी और सीवरेज की पाइपों अक्सर लीकेज होती रहती है। बेसमेंट की छत से अक्सर पानी टपकता रहता है। जिसकी बेसमेंट में दुर्गंध भी फैली हुई है। बिल्डिंग में लगी फायर सेफ्टी सिस्टम का भी बुरा हाल है । फायर सेफ्टी सिस्टम के लिए जिन पाइपों का जाल बिछाया हुआ है, वह भी बिल्कुल बंद पड़ा हुआ है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें