
अमृतसर 13 मई( राजन ):जालंधर में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस का गढ़ ध्वस्त कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने ये लोकसभा सीट जीत ली है। उपचुनाव में आप के उम्मीदवार सुशील रिंकू ने कांग्रेस उम्मीदवार कर्मजीत कौर चौधरी को 58691 वोटों से हरा दिया। इस बारे में चुनाव आयोग की तरफ से औपचारिक ऐलान होना बाकी है।

उपचुनाव के लिए वोटिंग 10 मई को हुई थी।पिछली 4 बार से कांग्रेस इस सीट पर जीतती रही है। 2014 और 2019 में कांग्रेस उम्मीदवार कर्मजीत कौर चौधरी के पति संतोख सिंह चौधरी यहां से चुनाव जीते थे । आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू को 302279 वोट, कांग्रेस की कर्मजीत कौर चौधरी को 243588 वोट, अकाली दल-बसपा के डॉ सुखविंदर सुखी को 158445 वोट और भाजपा के इंदर इकबाल अटवाल को 134800 वोट, शिअद अमृतसर के गुरजंट सिंह को 20354, पांचवें नंबर पर NOTA को 6656 और छठे नंबर पर उम्मीदवार नीटू शटरांवाला को 4599 वोटें मिली ।
करतारपुर व वेस्ट से सबसे ज्यादा लीड
विधानसभा सीटों के लिहाज से बात करें तो जालंधर से आप उम्मीदवार सुशील रिंकू को सबसे ज्यादा 13890 की लीड करतारपुर से मिली। दूसरे नंबर पर जालंधर वेस्ट से 9500 की लीड मिली। इसके बाद आदमपुर से 8960, फिल्लौर और जालंधर कैंट से 7 हजार, नकोदर से 5211 और शाहकोट से 273 की लीड मिली ।जालंधर सेंट्रल से आप को 543 और नॉर्थ से 1259 वोटें कम मिलीं। हालांकि इस मामले में चुनाव आयोग की तरफ से औपचारिक आंकड़े जारी किए जाने बाकी हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें