
जंडियाला गुरु, 16 मई(राजन):धीरेकोट गांव की 10वीं की छात्रा अर्पण कौर को कल आईसीएसई के नतीजे में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली छात्रा को कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने 5100 रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे क्षेत्र की बालिकाओं ने शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ रैंक प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि अर्पण कौर ने आईआईटी में पढ़ने और देश की सेवा करने का जो जज्बा दिखाया है, वह कई बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान का भी यह सपना है कि हमारे बच्चे देश में रहें और उच्च पद प्राप्त करें और यह सब ऐसे प्रतिभावान बच्चों के कारण संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ऐसे बच्चों के साथ हर समय खड़ी है। उन्होंने बच्ची और उसके माता-पिता को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। हरभजन सिंह ने कहा कि हमारे क्षेत्र के स्कूल भी इस तरह की शिक्षा देने के लिए बधाई के पात्र हैं, जिसने बच्चे का मार्गदर्शन किया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News