
अमृतसर,30 मई (राजन): अमृतसर से श्री वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए निकले यात्रियों से भरी बस जम्मू के करीब खाई में गिर गई। यह हादसा जम्मू के झझर कोटली के पास सुबह 5.30 बजे हुआ है। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बस अमृतसर से कटरा के लिए रवाना हुई थी। बस झज्जर कोटली इलाके में एक पुल से नीचे गिर गई। खाई गहराई 50 फीट के करीब है।

घटना का कारण बस की ब्रेक फेल बताया जा रहा है। बस ने अपना संतुलन खो दिया और झझर कोटली पुल से नीचे गिर गई।हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के अगले दो पहिए पुल के ऊपर ही रह गए। जबकि बस पलट कर खाई में गिरी। घटना में मारे गए 10 लोगों के शवों को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं घायलों का इलाज जम्मू के मेडिकल कॉलेज और प्राइमरी हेल्थ सेंटर में शुरू हो चुका है।
मरने वाले एक ही परिवार के
मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं और अमृतसर में फतेहगढ़ चूडिया रोड के रहने वाले हैं। वहीं इस परिवार के कुछ सदस्य बिहार के लखी सराय के रहने वाले हैं। लखी सराय निवासी मुकेश अपनी बेटी तान्या (ढाई साल) के मुंडन करवाने के लिए वैष्णो देवी जाना चाहता था। अमृतसर के रहने वाले 9 साल के हिमांशु के भी साथ ही मुंडन थे।
सुबह 6 बजे जानकारी मिली
कटरा जाने के लिए परिवार ने प्रिंस ट्रांसपोर्ट की बस को बुक करवाया था। भरत ने बताया कि सुबह तकरीबन 6 बजे सभी सो रहे थे, तभी पिता जी रोने लगे। किसी पुलिस वाले का फोन आया था, जिसने बताया कि बस का एक्सीडेंट हो गया है और 10 लोग मारे गए हैं। यहां रुके पारिवारिक सदस्य सुबह निकले हैं जो 12 बजे तक जम्मू पहुंचेंगे। तभी साफ हो पाएगा कि किस-किस की मौत हुई है और कौन-कौन जिंदा हैं।
मोबाइल बंद होने से नहीं मिल पा रही जानकारी
परिवार का कहना है कि कटरा जाने वाले सभी के मोबाइल प्री-पेड हैं। जिस कारण जम्मू-कश्मीर में किसी की सिम चल नहीं पा रही। अभी अन्य पारिवारिक सदस्य वहां पहुंचेंगे तो ही साफ होगा कि किन-किन की मृत्यु हुई है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News