
अमृतसर,30 मई(राजन): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनावों को लेकर अहम खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा चुनाव कमीशन ने चुनावों की तैयारी शुरू कर दी गई है और मुख्य सेक्रेटरी को इसकी प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। गुरुद्वारा चुनाव कमिशन ने मुख्य सेक्टरी को चुनाव सूचियां तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पूर्ण सिख को ही इस चुनाव में वोट डालने का अधिकार होगा यानि सिर्फ केशधारी सिख व्यक्ति/औरतें ही इस चुनाव में वोट डाल सकेंगे। वोटर डालने वाले की कम से कम आयु 21 वर्ष होगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें