
अमृतसर, 3 जून (राजन): तरनतारन पुलिस ने तस्करों, स्नैचरों व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोहों के खिलाफ ‘सब फड़े जानगे’ अभियान को शुरू किया है। शनिवार शुरू हुए अभियान पुलिस तीन मॉड्यूल ब्रेक करने में सफल रही। जिसमें पुलिस ने 11 आरोपियों को 5 पिस्टल, गोली- सिक्का, 2 लाख रुपए, 5 तोले सोना, 8 मोटरसाइकिल व चोरी के मोबाइलों के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि 5 आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान और सुलझे मामले
एसएसपी तरनतारन विशालजीत सिंह ने जानकरी दी कि पहला मॉड्यूल चोहला साहिब पुलिस द्वारा पकड़ा गया। जिसमें गोकुलपुरा निवासी सनी शर्मा, जसवंत सिंह मोहल्ला निवासी रोहित, धोड़ा चौक निवासी सौरव, महल्ला लाहौरिया गोइंदवाल साहिब तलवदिंर सिंह और मनदीप सिंह लूटी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। इन आरोपियों पर कत्ल, पेट्रोल पंप लूट, मोटरसाइकिल लूट और बीते दिनों कपड़े की दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।पुलिस ने आरोपियों से 3 मोबाइल, एक अपाची व दो स्प्लैंडर मोटरसाइकिल, 1 पिस्टल, दो किरपान और एक दातर को जब्त किया है। इस गिरोह के धोड़ा चौकी निवासी सौरव, किक्कर पीर तरनतारन निवासी अवतार सिंह और गोइंदवाल साहिब अर्जन सिंह को गिरफ्तार करना बाकी है।
हरिके पुलिस ने पकड़े 5 आरोपी, 5 फरार
चोहला साहिब थाने की पुलिस ने चोहला साहिब निवासी मनदीप सिंह, पक्खोपुर निवासी जगजीत सिंह, संगतपुरा निवासी गुरबिंदर सिंह, मोहनपुर निवासी गुरलीन सिंह और चोहला साहिब निवासी मुहब्बत को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी से पुलिस ने 5 मोटरसाइकिल, दो देसी पिस्टल, एक बरेटा पिस्टल, 5 मेगजीन, 12 राउंड और 12 मोबाइल फोन बरामद किए। जबकि बरवाला निवासी प्रभदीप सिंह, नवा शहर निवासी हर्ष, चोहला साहिब निवासी हरसिमरन, नौशहरा पन्नुआ निवासी मनप्रीत सिंह और फतेहाबाद हरियाणा निवासी वरिंदर को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।
हरिके की पुलिस ने सुलझाया लूट मामला
हरिके थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 मई को घर में गन पॉइंट पर हुई लूट की वारदात को सुलझाया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान भगतांवाला निवासी अमन और घीशो के तौर पर हुई है। आरोपी ने दिन दिहाड़ी घर में दाखिल होकर 13 लाख रुपए, 695 ग्राम सोना और पिस्टल चोरी कर ली थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर 57 ग्राम सोना, 2 लाख रुपए और एक 32 बोर का पिस्टल भी बरामद किया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News