अमृतसर,8 जून (राजन): नगर निगम के वाटर सप्लाई व सीवरेज विभाग के अधिकारियों की टीम ने आज 8 वाटर सप्लाई व सीवरेज के कनेक्शन काटे हैं। विभाग के सचिव रजिंदर शर्मा ने बताया कि ओ एंड एम सेल के जेई, सीवरमैन और रिकवरी टीम ने आज वेस्ट, साउथ और ईस्ट जोन में कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि आज डिफॉल्टर पार्टियों के 2 कनेक्शन और 6 अवैध तौर पर लगे कनेक्शन काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि आज रिकवरी टीम ने 3.8 लाख रुपया वाटर सप्लाई व सीवरेज के बिलों का एकत्रित किया है।
65 नए कनेक्शन लगे
रजिंदर शर्मा ने बताया कि इस महीने में नगर निगम द्वारा वाटर सप्लाई व सीवरेज के 65 नए कनेक्शन लगे हैं। उन्होंने बताया ने कहा कि शहर वासियों को वाटर सप्लाई व सीवरेज के बिलों संबंधी अगर कोई शिकायत है, तो उनके साथ लोग सीधा संपर्क करें। उन्होंने कहा कि किसी द्वारा भी वाटर सप्लाई व सीवरेज का नया कनेक्शन लेना है तो लोग उनको नगर निगम रंजीत एवेन्यू के कार्यालय के कमरा नंबर 318 में संपर्क करें। नया कनेक्शन अप्लाई करने पर 7 दिनों के भीतर शुरू हो जाता है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें