
अमृतसर, 8 जून (राजन): नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेश अरोड़ा ने जोन नॉर्थ के बल्क वेस्ट जेनरेटर अदारो के साथ बैठक की।जिसमें जोन नॉर्थ के होटल, रेस्टोरेंट व रिसोर्ट आदि के मालिक/ मैनेजर मौजूद थे। डॉ योगेश अरोड़ा ने सरकार के निर्देशानुसार एन जी टी और एमएसडब्ल्यू द्वारा जारी आदेशों को विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने कहा होटल,रेस्टोरेंट और रिजॉर्ट आदि अपने स्तर पर कचरे के निस्तारण के लिए कचरे को अलग-अलग करने और गीले कचरे से जैविक खाद बनाने संबंधी जानकारियां दी गई । उन्होंने बल्क कचरा पैदा करने वालों को सरकार के निर्देश समझाते हुए कहा गया कि सरकार के निर्देशों का पालन किया जाए अगर पालन नहीं किया गया तो नगर निगम द्वारा कानूनी कार्रवाई के तहत चालान काटकर संस्थान को सील भी कर सकती है। डॉ. योगेश अरोड़ा ने जनता से अपील की कि कचरे के उचित निस्तारण के लिए नगर निगम को गीला सूखा कचरा अलग-अलग कर कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को दे। उन्होंने कहा कि शहर वासी शहर की सफाई व्यवस्था में नगर निगम का सहयोग करें। इस अवसर पर चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर मलकीत सिंह खैहरा, हरिंदरपाल सिंह, सतीनाम सिंह और अमरीक सिंह सभी सेनेटरी इंस्पेक्टर , हरमीत सिंह एमआईएस उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर