
अमृतसर,26 जून (राजन): अमृतसर में गत दिवस से ही जमकर बादल बरस रहे हैं। मौसम विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में अमृतसर में सर्वाधिक बारिश देखने को मिली। बीते 24 घंटे में 113.2 एम एम बारिश अमृतसर में रिकार्ड की गई। पुराने रिकार्ड की बात करें तो 30 जून 1970 को हुई 92.6 एम एम बारिश का रिकॉर्ड चला आ रहा था। 15 जून को अमृतसर में 112.2 एम एम बारिश हुई। जिसने बीते सालों के जून माह के सभी रिकार्ड तोड़ दिए। लेकिन बीते 24 घंटों में हुई बारिश ने दूसरी बार रिकार्ड को तोड़ा है। पंजाब में प्री-मानसून बारिश के बाद तापमान में औसतन 3.3 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, पंजाब के पठानकोट व मोहाली क्षेत्र में मानसून दस्तक दे चुका है। एक या दो दिनों में यह मानसून माझा व दोआबा क्षेत्र को कवर कर लेगी। वहीं मौसम विभाग ने अगले पांच दिन येलो अलर्ट जारी किया है ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें