
अमृतसर,25 जून (राजन):भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे अमृतसर दौरे पर हैं। सुबह आर्मी चीफ श्री दरबार साहिब में पहुंचे और नतमस्तक होकर गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके अमृतसर दौरे के दौरान सुरक्षा प्रबंध कड़े किए गए। आर्मी के साथ-साथ पंजाब पुलिस की सुरक्षा भी उन्हें दी गई। श्री दरबार साहिब में एक आम नागरिक की तरह उन्होंने माथा टेका। जनरल मनोज पांडे के साथ उनकी पत्नी अर्चना सालपेका भी थी। दोनों ने श्री दरबार साहिब की परिक्रमा की।

एसजीपीसी के अधिकारी भी साथ थे, जिन्होंने श्री दरबार साहिब के इतिहास व प्रमुख जगहों के बारे में संपूर्ण जानकारी दी।आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने भी खुद सिख इतिहास व श्री दरबार साहिब से जुड़ी मर्यादाओं व कहानियों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। उनकी पत्नी अर्चना सालपेका भी श्री दरबार साहिब में शांति व आध्यात्मिक ऊर्जा को महसूस कर काफीखुशी दिखी। इस दौरान आर्मी जनरल ने देश व दुनिया की शांति के लिए प्रार्थना की ।
आर्मी चीफ का विजिटर बुक पर संदेश

आर्मी चीफ ने विजिटर बुक में लिखा- हरमंदिर साहिब में माथा टेकने और सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद लेने का मौका और सौभाग्य मिला। भारतीय सेना के सभी रैंकों को अच्छा स्वास्थ्य और खुशी प्रदान करने के लिए वाहेगुरु जी से प्रार्थना करता हूं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से उनको सिरोपा भेंट करके सम्मानित भी किया गया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें