अमृतसर,29 जून(राजन):सहज योग संस्था की पंजाब, चंडीगढ़, और जम्मू कश्मीर की ट्रस्टी श्रीमती शीनू द्वारा अमृतसर में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य के पूर्व सप्ताह में अमृतसर में ध्यान और आत्मसाक्षात्कार हेतु शिविर आयोजित किया गया। इस संबंध में सहज योग संस्था द्वारा आयोजित शोभा यात्रा में भारतीय जनता पार्टी अमृतसर शहरी के अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू विशेष रूप से उपस्थित हुए और उन्होंने इस शोभा यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया। उनके साथ इस अवसर पर भाजपा ज़िला महामंत्री मनीष शर्मा, प्रदेश महिला मोर्चा सोशल मीडिया कन्वीनर जीत कौर संधू, जिला मीडिया सचिव याशिव भूटानी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर योग संस्था के पदाधिकारियों द्वारा हरविंदर सिंह संधू व् अन्य पदाधिकारियों को स्स्मनित भी किया गया।हरविंदर सिंध संधू ने इस अवसर पर कहा कि सहज योग संस्था द्वारा गुरुनगरी अमृतसर की जनता को ध्यान और आत्मसाक्षात्कार से जोड़ने के लिए पांच दिवसीय राष्ट्रीय शिविर का आयोजन अमृतसर में किया जा रहा है। यह संस्था शहर में 28 जून से लगातार विभिन्न स्थानों पर आत्मसाक्षात्कार के कार्यक्रम कर रही है। यह शिविर पूर्णतया निःशुल्क है और कोई भी व्यक्ति इसमें भाग ले सकता है। इस आयोजन के माध्यम से सहज योग को जनसाधारण तक पहुँचाने का लक्ष्य है, जिससे सर्व साधारण जीवन में रहते हुए मनुष्य सुखी और निरोग जीवन को प्राप्त कर सके। जो व्यक्ति इसका निरंतर अभ्यास करता करता वह मन की शांति और स्वस्थ जीवन को प्राप्त करता है।
सभी धर्म और जाति के लोगों द्वारा इस ध्यान प्रणाली का निरंतर अभ्यास किया जा रहा
श्रीमती शीनू ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सहज योग 1970 में गुजरात से परम पूज्य श्री माता जी निर्मला देवी जी द्वारा शुरू किया गया और आज 140 से भी अधिक देशों में सभी धर्म और जाति के लोगों द्वारा इस ध्यान प्रणाली का निरंतर अभ्यास किया जा रहा है। पांच दिन के इस आध्यात्मिक समागम में रथ यात्रा, भजन संध्या और कुण्डलिनी जागरण के कार्यक्रम अलग अलग स्थानों पर किये गए हैं। मुख्यतः वेद भवन में 29 जून को आयोजित दीपोत्सव मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। इसके उपरंत श्री दुर्ग्याणा मंदिर में दीप प्रज्ज्वलन कर दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अमृतसर के सहज योग प्रधान सनिल धवन ने बताया कि 1 जुलाई को पुनः मालिबु रिसोर्ट में कुण्डलिनी जागरण का कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमे देश-विदेश से आए विभिन्न लोग शिरकत करेंगे और अपनी आध्यात्मिक संस्कृति और संगीत से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेंगे। इस अवसर पर पूर्व ट्रस्टी विवेक श्रीवास्तव, पंजाब प्रधान श्रीमती पूजा गोयल, पूर्व ट्रस्टी जय करण चौधरी, कार्यक्रम के कन्वीनर और ट्रस्टी आज़ाद सिंह भी उपस्थित थे।