अमृतसर , 30 जून(राजन):पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने तरन तारन जिले की सब-तहसील झबाल में तैनात पटवारी अभीजोत सिंह और तहसीलदार के रीडर गुरविन्दर सिंह को 50,000 रुपए रिश्वत लेने के दोष अधीन गिफ़्तार किया है। मुलजिम पटवारी और रीडर को अवतार सिंह निवासी गाँव सवरगापुरी ज़िला तरन तारन की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता अवतार सिंह ने विजीलैंस ब्यूरो अमृतसर रेंज की तरन तारन यूनिट के पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि मुलजिम पटवारी और रीडर ने झबाल के तहसीलदार की तरफ से 25 मई, 2023 को मुशतरका खाता (सांझे खाते) ज़मीन के मामले में पास किये हुक्मों के अमल को एक महीने के लिए रोकने के एवज में उससे 1 लाख रुपए रिश्वत माँगी है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि गुरमेज सिंह और पलविन्दर सिंह ने 2019 में तहसीलदार झबाल के दफ़्तर में 68 कनाल सांझे खाते ( मुशतरका खाता) वाली ज़मीन के बटवारे के लिए आवेदन दिया था और इस मामले में उसका पक्ष सुने बगैर तहसीलदार ने 25 मई, 2023 को गुरमेज सिंह और अन्यों के हक में फ़ैसला कर दिया। इस फ़ैसले के बाद गुरमेज सिंह ने पटवारी अभीजोत सिंह के साथ मिलीभुगत करके 7 कनाल 14 मरले अतिरिक्त ज़मीन ले ली और जब शिकायतकर्ता ने पटवारी और तहसीलदार के रीडर के पास पहुँच की तो उन्होंने तहसीलदार के हुक्म पर एक महीने तक अमल रोकने के लिए उससे एक लाख रुपए की रिश्वत माँगी। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने ट्रैप लगा कर इन दोनों मुलजिमों को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से पहली किश्त के तौर पर 50,000 रुपए रिश्वत लेते हुये मौके पर ही काबू कर लिया। इस सम्बन्धी थाना विजीलैंस ब्यूरो, अमृतसर रेंज में पटवारी और तहसीलदार के रीडर के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है और मामले की आगे जांच जारी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें