
अमृतसर,1 जुलाई (राजन): नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के आदेश अनुसार ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह द्वारा आज दोपहर को निगम की ऑटो वर्कशॉप में अचानक चेकिंग की गई। ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने बताया कि चेकिंग दौरान वर्कशॉप में भारी अनियमितताएं पाई गई। चेकिंग दौरान वर्कशॉप में इंडेंट सिस्टम ठीक नहीं पाया गया। जांच में ओएंडएम सेल के जेई द्वारा एक एक जोन में तीन तीन बार सुपर सक़्कर मशीनें मंगवाई गई है और इन मशीनों के साथ साथ जेट्टिंग मशीन भी मंगवाई गई है। इसी तरह से वार्ड वाइज हो रहा है। उन्होंने कहा जबकि दोनों मशीनों को एक साथ मंगवाने का किसी तरह का भी तालमेल नहीं बनता है। कोई भी जेई सही ढंग से मेंशन नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि इस की सारी रिपोर्ट निगम कमिश्नर को बना कर दे रहे हैं।
एच ओ डी अपने अपने एरिया की जांच करें
हरदीप सिंह ने बताया कि जांच दौरान इंडेंट सिस्टम में भारी गलतियां पाई गई है। उन्होंने कहा कि अब हेड ऑफ डिपार्टमेंट (एच ओ डी ) जिन जिन क्षेत्र में ऑटो वर्कशॉप से गाड़ियां निकलती हैं, इसकी क्षेत्रों में जाकर जांच करेंगे। एच ओ डी प्रत्येक क्षेत्र के नोडल अफसर नियुक्त करेंगे। ताकि इंडेंट प्रॉपर ढंग से इशू हों।
मंगलवार से शुरू होगा ई इंडेंट सिस्टम

ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि मंगलवार से ई इंडेंट सिस्टम शुरू किया जा रहा है। सिस्टम में जिस-जिस एचओडी द्वारा गाड़ियां मंगवाई जानी है, उसे 1 दिन पहले मेंशन करना होगा । इन गाड़ियों की फील्ड में जांच करने के लिए एक्स ई एन ओ एंड एम मनजीत सिंह की ड्यूटी लगाई जा रही है।
कंडम वाहनों की सूची मांगी
हरदीप सिंह ने बताया कि सभी एचओडी से कंडम वाहनों की सूची मांगी है। उन्होंने कहा कि 15 साल पुराने सभी वाहनों को कंडम माना जाएगा। इन सभी कंडम वाहनों की नीलामी करवा दी जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News