अमृतसर,19 जुलाई(राजन) : पंजाब में दिन-ब-दिन भारतीय जनता पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और केंद्र की मोदी सरकार की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर लोग लगातार भाजपा परिवार से जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा अमृतसर शहरी के जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में जिला भाजपा कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय विधानसभा से वार्ड नं. 54 के अधीन आते सूर मंडी ईलाके से राहुल सोनकर, बिट्टू सोनकर व अनिल सोनकर सहित अंबेडकर समाज के कई साथियों सहित बीजेपी में शामिल हुए हैं। इस अवसर पर हरविंदर सिंह संधू के साथ सदस्यों पूर्व राज्यसभा सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलदेव राज चावला, पूर्व पंजाब प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिल, रीना जेटली, पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद शर्मा, पूर्व मेयर बख्शी राम अरोड़ा, केन्द्रीय विधानसभा के इंचार्ज डॉ. राम चावला, जिला महामंत्री संजीव कुमार, सलिल कपूर, राजीव भगत, जिला सचिव नरिंदर गोल्डी, डॉ. अनूप, भाजयुमों जिलाध्यक्ष गौरव गिल आदि उपस्थित थे। हरविंदर सिंह संधू ने भाजपा परिवार में शामिल हुए इन सभी नए कार्यकर्ताओं को पार्टी का सिरोपा देकर सम्मानित किया तथा भाजपा परिवार की सदस्यता दिलवाई।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा गुरुनगरी अमृतसर में NCB कार्यालय खोलने का हरविंदर सिंह संधू ने किया स्वागत
हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा गुरुनगरी अमृतसर में NCB कार्यालय खोलने का स्वागत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब को बर्बाद कर दिया है। केजरीवाल और भगवंत मान दोनों ही पंजाब से नशे से छुटकारा नहीं दिलवाना चाहते। प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी पंजाब का विकास करना चाहते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब को बर्बाद करने पर तुली हुई है। केंद्र सरकार द्वारा पंजाब में गांवों के विकास के लिए भेजे गए पैसे को पंजाब सरकार हमारे किसानों, मंडियों और सड़कों पर खर्च करने के बजाय, पैसे का दुरूपयोग कर बैंक गारंटीयाँ आदि के लिए इसका उपयोग कर रही है। हरविंदर सिंह संधू ने आगामी निकाय चुनाव तथा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार की देश को विश्वगुरु व विश्व-शक्ति बनाने की सोच तथा जनकल्याणकारी नीतियों को ध्यान में रख कर भाजपा को विजयी बनाने का आह्वान किया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें