
अमृतसर,20 जुलाई (राजन): पिछले दिनों 3 जुलाई को बटाला रोड विजय नगर क्षेत्र में कुल्चा की दुकान के मालिक पर गोलियां चलाने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसीपी नॉर्थ वरिंदर खोसा ने बताया कि 3 जुलाई को दोपहर 3:40 बजे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने विजय नगर क्षेत्र में स्थित कुल्चा की दुकान के मालिक रिशी सेठ को गोलियां मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस टीमों द्वारा जांच पड़ताल करने के उपरांत इस केस में वरिंदर सिंह बिल्ला निवासी संधू कॉलोनी बटाला रोड और जगमोहन सिंह निवासी मुस्तवाबाद बटाला रोड को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया की वरिंदर सिंह बिल्ला को शक था कि उसकी पत्नी के कथित तौर पर रिशी सेठ से अवैध संबंध है। वरिंदर सिंह ने जगमोहन सिंह से मिलकर गोल्डी और मनीष ( दोनों सगे भाई) को सुपारी देकर रिशी सेठ को मारने को कहा। वीरेंद्र सिंह ने मोटरसाइकिल पर जाली नंबर प्लेट लगाकर गोल्डी और मनीष को मोटरसाइकिल दे दिया। इसी मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोल्डी और मनीष ने रिशी सेठ पर गोलियां चला दी। रिशी सेठ को 2 गोलियां लगी। घायल अवस्था में सेठ को अस्पताल में दाखिल करवाया गया।पुलिस इस केस में गोल्डी, मनीष और उनके एक साथी को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें