अमृतसर,20 जुलाई (राजन): नगर निगम के पार्क पर कब्जा करने की नियत से एक व्यक्ति द्वारा वहां पर रखा गया बिल्डिंग मटेरियल नगर निगम के एस्टेट विभाग ने जब्त कर लिया है। भल्ला कॉलोनी छेहरटा क्षेत्र में लगभग 200 वर्ग गज जगह पर नगर निगम ने पार्क बनाया हुआ था । इसको लेकर पहले एक व्यक्ति द्वारा इसकी मलकियत को लेकर अदालत में केस भी चला था। अदालत द्वारा केस को डिसमिस कर दिया गया था।
अब इस पार्क की चारों ओर लगी लोहे की ग्रिलो और पार्क में पड़े सामान को किसी द्वारा वहां से हटा दिया गया। इस जगह पर कब्जा करने के लिए वहां पर बिल्डिंग मटेरियल रख दिया गया। जिसकी शिकायत मोहल्ला निवासियों द्वारा नगर निगम को की गई । नगर निगम के एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह, इंस्पेक्टर राजकुमार, जूनियर सहायक अरुण सहजपाल, उनकी टीम और नगर निगम की पुलिस ने वहां पर पड़ा बिल्डिंग मटेरियल जब्त कर लिया गया। धर्मेंद्रजीत सिंह ने बताया कि मौके पर किसी द्वारा इस जगह की उसकी मलकियत होने का दावा किया गया। उन्होंने कहा कि मलकियत का दावा करने वाले को अपने कागजात लेकर नगर निगम कार्यालय में आने को कहा है। किंतु काफी समय बीत जाने पर भी कोई भी मलकियत के कागजात लेकर नहीं पहुंचा है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें