
अमृतसर,21 जुलाई (राजन): सीआईए स्टाफ की पुलिस ने 100 ग्राम हेरोइन और तीन लाख ड्रग मनी सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ की पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के आधार पर नाकाबंदी दौरान गुरमीत सिंह निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को काबू किया। जांच दौरान तस्कर से हेरोइन और ड्रग मनी बरामद हुई। गुरमीत सिंह के विरुद्ध पहले भी हीरोइन बरामद होने का केस दर्ज है। पूछताछ दौरान पता चला कि गुरमीत सिंह को हैरोइन विदेश में बैठे हुए गैंगस्टर बलविंदर सिंह डैनी,मनप्रीत सिंह मनी अपने संपर्कों के माध्यम से सप्लाई करते हैं। पुलिस द्वारा गुरमीत सिंह को अदालत में पेश करके रिमांड लेकर अन्य तस्करों की गिरफ्तारियां की जानी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें