अमृतसर,21 जुलाई (राजन):भारत पाकिस्तान सीमा पर आज फिर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने सरहद पर
ड्रोन को जब्त करने में सफलता हासिल की है। बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर यह सर्च ऑपरेशन चलाया। ड्रोन मिलने के बाद आसपास के एरिया में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। ड्रोन के अलावा अभी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार यह ड्रोन पंजाब के तरनतारन के सरहदी गांव मस्तगढ़ से बरामद किया गया है। सतर्कता के लिए बीएसएफ और पंजाब पुलिस की तरफ से तरनतारन के सरहदी गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इसी दौरान मस्तगढ़ के खेतों में ड्रोन गिरा मिला। जिसके बाद ड्रोन को जब्त करके फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें