
अमृतसर,22 अगस्त (राजन): शहर में लुटेरों का आंतक है।लुटेरों ने दो जगह लूट की वारदातों को अंजाम दिया। तरनतारन रोड पर लुटेरों ने एक ज्वैलरी शॉप लूटी, वहीं दूसरी तरफ छेहर्टा में एक मिल्क शॉप पर धावा बोल, मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी व कैश साथ ले गए। हैरानी की बात है कि पंजाब पुलिस पूरे पंजाब में स्पेशल नाकों की बात कर रही है, वहीं दिन-रात लूट की वारदातें बढ़ती जा रही हैं । जानकारी के अनुसार बीती शाम तरनतारन
रोड पर वाहेगुरु ज्वैलर्स शॉप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। दुकान के मालिक हरि सिंह ने बताया कि सभी दुकान पर रोज की तरह अपने-अपने काम कर रहे थे। तभी तीन नकाबपोश दुकान घुस आए। जिनमें से दो के पास पिस्टल थी। लुटेरों ने आते ही सभी पर पिस्टल तानी । पहले लुटेरों ने गल्ले से 35 हजार के करीब कैश लूटा और फिर दुकान में रखे चांदी के गेहने भी चुराकर ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू
थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि घटना की सीसीटीवी कब्जे में ले लिया गया है। लुटेरों की पहचान करने के लिए स्पेशल टीम गठित कर दी गई है। वहीं लुटेरों का एक पिस्टल भी रिकवर किया गया है, जो एक देसी कट्टा है। जिसे लुटेरे लूट की वारदात के समय दुकान में ही छोड़ गए थे।
छेहर्टा में बुजुर्ग को मारी गोली, लूटा कैश
वहीं बीती दोपहर छेहर्टा की भल्ला कॉलोनी में एक मिल्क शॉप चलाने वाले रजिंदर सिंह कालिया की लुटेरों ने गोली मार हत्या कर दी।मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम 4.10 बजे रजिंदर सिंह कालिया अपनी दुकान में बैठे हुए थे। तभी तीन लुटेरे उनकी शॉप पर आए और पिस्टल तान दी। रजिंदर कालिया ने इसका विरोध किया तो लुटेरों ने उन्हें गोली मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लुटेरों ने गल्ले से कैश निकाला और वहां से फरार हो गए।
लुटेरों की सीसीटीवी सामने आई
एसीपी सर्बजीत सिंह का कहना है कि लुटेरों की कुछ सीसीटीवी सामने आयी हैं। तीन लुटेरों ने दुकान पर हमला किया। एक बाहर खड़ा रहा, दूसरा गेट पर और तीसरा दुकान के अंदर चला गया। इस लुटेरे ने रजिंदर कालिया को एक तरफ घसीटा और गोली मारी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें