अमृतसर,28 अगस्त (राजन): रइया में पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक तस्कर को गोली लगी है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। तस्कर की पहचान प्रताप सिंह के रूप में हुई है। मिलीजानकारी के अनुसार जालंधर की स्पेशल टॉस्क फोर्स की टीम को अमृतसर के रइया में नशा तस्करों के बारे में सूचना मिली थी। सूचना पर टीम ने रइया के पास ही तस्कर को घेर लिया। खुद को घिरता देख तस्कर ने टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। दूसरी तरफ एसटीएफ ने भी जवाबी फायरिंग की।जिसमें उसकी टांग पर गोली लगी। टीम ने उसे तुरंत काबू कर लिया।
पिस्टल व हेरोइन जब्त
एसटीएफ की टीम ने तस्कर से 350 ग्राम हेरोइन और एक पिस्टल जब्त की है। फिलहाल तस्कर का इलाज करवाया जा रहा है। अधिकारियों ने इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें