रतन सिंह चौक मे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधीन चल रहे कार्य का मेयर ने किया निरीक्षण
अमृतसर,4 दिसंबर (राजन गुप्ता):मेयर करमजीत सिंह रिंटू में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधीन रतन सिंह चौक में चौराहे को स्मार्ट बनाने के कार्य का निरीक्षण किया। मेयर रिंटू में कहा कि 25 करोड़ रुपयों की लागत से शहर के चोराहो को स्मार्ट तथा आधुनिकतम बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत रतन सिंह चौक में कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसके तहत चौराहों को एक जंक्शन का रूप दे दिया जाएगा। जिसमें स्लिप रोड,आईलैंड,ज़ेबरा लाइन ट्रैफिक व्यवस्था का पूरी तरह से हल तथा ट्रैफिक पूरी तरह से स्मूथ भी हो जाएगी।
मेयर रिंटू ने कहा कि रतन सिंह चौक क्षेत्र में पहले लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। अब इसका पूरी तरह से समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह से डलवा दी गई है तथा सडके भी बन चुकी है। जो सड़के रह गई है वह भी बन जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को पेयजल व्यवस्था में आ रही कमी को भी अब पूरी तरह से ठीक करवा दिया गया है। क्षेत्र को एलईडी लाइटों से जगमगा दिया गया है। रतन सिंह चौक बाजार सोसाइटी द्वारा मेयर रिंटू का भरपूर स्वागत किया। इस अवसर पर संदीप शाह, पार्षद काजल, इंदरजीत बॉबी अश्वनी प्रिंजा राकेश मरवाहा दविंद्र सिंह बाबा जगविंदर सिंह उपस्थित थे।