अमृतसर. 4 दिसंबर (राजन गुप्ता): नगर निगम का प्रॉपर्टी टैक्स निर्धारित लक्ष्य से काफी नीचे गिर रहा है। इस वित्त वर्ष का निर्धारित लक्ष्य 40 करोड़ रूपये है। जबकि 1अप्रैल से अब तक 12.45 करोड़ रूपये ही टैक्स एकत्रित हुआ है। लोकल बॉडी विभाग ऑनलाइन टैक्स प्रक्रिया में टैक्स भरने की रिटर्न की जांच करने के लिए विभाग के अधिकारियों की लॉगइन के लिए पोर्टल तैयार किया गया है नगर निगम ने पहले प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के 10 सुपरिटेंडेंट तथा इंस्पेक्टरों की लॉगइन तैयार करने के लिए कहां गया था। पहले 10 सुपरिटेंडेंटो के ब्योरे लॉगइन के लिए डलवा दिए गए हैं किंतु अभी भी लॉगइन पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाई जिससे जून 2018 से पहले का प्रॉपर्टी टैक्स भरने वालों तथा बिल्कुल नया टैक्स भरने वालों को भारी परेशानियांआ रही हैं। 31 दिसंबर के बाद प्रॉपर्टी टैक्स भरने वालों को 10% जुर्माना भी लगना शुरू हो जाना है। दिसंबर महीने में नगर निगम को भारी-भरकम प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित होता है।
प्रॉपर्टी टैक्स विभाग में आरोपो -प्रत्यारोपो का दौर
निगम कमिश्नर द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स विभाग में सेक्टरी सुशांत भाटिया व विशाल वधावन का चार्ज वापस लेने से आज विभाग में आरोपो प्रत्यारोपो का सिलसिला जारी रहा। एक अधिकारी पर तो गंभीर आरोप भी लगे, एक अधिकारी ने बढ़िया कार गुजारी के चलते विभाग वापस लेने पर आपत्ति भी जताई। यहां तक कि निगम कमिश्नर द्वारा पुराने हाउस टैक्स/ प्रॉपर्टी टैक्स सबंधी डिसऑर्डर हुए चेकों की रिकवरी ना आने पर कई दिन पहले 8 क्लर्को को चार्जशीट भी किया था ।उन क्लर्को द्वारा डिशऑनर हुए चेकों की रिकवरी ना लाकर चार्जशीट का जवाब भी दे दिया था। इसके बाद भी किसी पर कोई भी अभी तक करवाई नहीं हो पाई है। यहां तक की कुछेक पर रिकवरी के लिए अपने साथ प्राइवेट लोगों को साथ ले जाने के भी आरोप लगे हैं। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग की रिकवरी का इतना नीचे तक जाने पर तरह-तरह की और भी सवालिया निशान लग रहे हैं
प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों से मीटिंग करेंगे:संदीप रिशि
नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशि ने कहा कि लक्ष्य से कम टैक्स आने पर तथा अन्य मामलों को लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 31दिसंबर से पहले विभाग टैक्स एकत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि टैक्स रिकवरी के लिए कैंप भी लगाए जाएंगे.उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों पर आरोपों को लेकर उनको अभी तक कोई भी शिकायत नहीं मिली है।