
अमृतसर 7 सितंबर (राजन):पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों से मिलकर चलाए गए जॉइंट ऑपरेशन में आतंकी हरविंदर रिंदा के 3 गुर्गों को काबू किया है। यह हरियाणा के गैंगस्टर सोनू खत्री के साथ मिलकर काम करते थे। तीनों शूटर हैं। पकड़े गए गैंगस्टरों की पहचान जसकरण सिंह उर्फ जस्सी लोधिपुर, जोगराज सिंह उर्फ जोगा फोल्हड़ीवाल, और सुखमन सिंह उर्फ सुखमन बराड़ के रूप में हुई है।पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने तीनों गैंगस्टरों के पकड़े जाने के बाद ट्वीट कर कहा कि तीनों को केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टेररिस्ट फोर्स ने गिरफ्तार किया है। इनमें से एक को नेपाल बॉर्डर, जबकि दो को हरियाणा राज्य के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। तीनों से विदेश में बनी पिस्तौल बरामद की गई हैं । कई संगीन अपराधों में शामिल रहे हैं तीनों गैंगस्टर
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि तीनों पकड़े गए गैंगस्टर कई संगीन अपराधों में शामिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीरकपुर के लोहगढ़ में मेट्रो प्लाजा में 21 जुलाई 2023 दिनदहाड़े गोलीकांड को इन्होंने ही अंजाम दिया था। इसमें दो युवक इंद्रजीत सिंह और सत्येंद्र सिंह घायल हुए थे। एक युवक की जांघ पर गोली लगी, जबकि दूसरे को दो गोलियां लगी थी। पुलिस को मौके से गोलियों के चार खाली खोल बरामद किए थे। वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था। उन्होंने कहा आतंकी रिंदा के एसोशिएट रहे तीनों गैंगस्टरों की 5 हत्या के मामलों और 7 हत्या की कोशिश के मामलों में शमूलियत रही है। उन्होंने कहा कि इन पर और भी कई संगीन मामले दर्ज हैं।
सोनू खतरी के इशारे पर करते थे वारदातें, नेपाल में शरण
आतंकती हरिंदर सिंह रिंदा तीनों पकड़े गए गुर्गे गैंगस्टर सोनू खत्री के लिए काम करते। उसी के इशारे पर वारदातों को अंजाम देते थे। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी सोनू खत्री के निर्देश पर पंजाब राज्य में सनसनीखेज अपराध करते थे और अपराध करने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों और नेपाल में स्थित ठिकानों में शरण लेते थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News