अमृतसर, 8 सितंबर (राजन): नगर निगम कमिश्नर राहुल ने कहा कि 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा कर उपभोक्ता 10 प्रतिशत रिवेट का लाभ ले। उन्होंने कहा कि नगर निगम के मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू स्थित सीएफसी सेंटर,जोनल कार्यालयों (कंपनी बाग, लाहौरी गेट, सुल्तानविंड गेट, छेहरटा) में स्थित सीएफसी सेंटर में प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाए । कमिश्नर राहुल ने कहा कि शहर वासियो की सुविधा के लिए शनिवार नगर निगम में छुट्टी होने के बावजूद सभी सीएफसी सेंटर टैक्स लेने के लिए सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 तक खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन टैक्स जमा करवाने के लिए mseva.lgpunjab.gov.in वेबसाइट को क्लिक करें। इससे लोग अपने घरों में बैठकर बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जुर्माना और ब्याज से बचने के लिए लोग प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाए।
इन सेंट्रो में टैक्स जमा करवाएं।
(1) रंजीत एवेन्यू मुख्य कार्यालय नगर निगम अमृतसर
(2) कंपनी बाग के पास चिल्ड्रेन पार्क
(3) जोन नं: 8, नगर निगम कार्यालय छेहरटा
(4) जोन नंबर: 1A , बी-डिवीजन पुलिस स्टेशन सुल्तानविंड गेट के सामने
(5)जोन नंबर: 2 लाहौरी गेट।
10 प्रतिशत छूट लेकर टैक्स जमा करवाने वालों में भारी उत्साह
पंजाब सरकार के आदेशों के अनुसार 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वालों को 10% छूट दी जा रही है। जिसका लोगों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। आज नगर निगम के रंजीत एवेन्यू कार्यालय के सीएफसी सेंटर में प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वालों का तांता लगा रहा। आज शुक्रवार नगर निगम को लगभग 26 लाख रुपया प्रॉपर्टी टैक्स जमा हुआ। टैक्स जमा करवाने की लगभग 850 पी टी आर भरी गई।
नगर निगम में अब तक 11.64 करोड़ टैक्स आया
प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के सचिव व नोडल अफसर विशाल वधावन ने बताया कि नगर निगम को इस वित्त वर्ष में यानी 1 अप्रैल से 8 सितंबर तक 11.64 करोड रुपए प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ है। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर तक टैक्स जमा करने वालों को 10 प्रतिशत टैक्स में छूट के प्रचार के लिए यूनिपोल पर फ्लेक्से से भी लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष सितंबर माह में नगर निगम को लगभग 16 करोड़ रुपया प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ था। इस बार सितंबर महीने में 20 करोड़ रूपया टैक्स आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी टैक्स एकत्रित करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि बनता प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाए ताकि जुर्माना और ब्याज से बच सके। उन्होंने कहा कि डिफाल्टर पार्टियों की प्रॉपर्टी भी सील की जानी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें