अमृतसर,10 सितंबर (राजन):थाना जंडियाला के अधीन पड़ते निजामपुरा इलाके में कुछ सरपंच हीरा सिंह के बेटे दिलशेर सिंह उर्फ शेरा की कुछ लोगों ने शनिवार को तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हैं।घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।फिलहाल पुलिस ने निजामपुरा गांव निवासी हीरा सिंह की शिकायत पर उसके बेटे दिलशेर सिंह उर्फ शेरा की हत्या के आरोप में गांव के ही हरजीत सिंह, जसपाल सिंह, कुलदीप सिंह और हरप्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
आरोपियों ने बनाई बदला लेने की योजना
हीरा सिंह ने बताया कि वह गांव में सरपंच है और उनका बेटा दिलशेर सिंह मेडिकल लेबोरेटरी चलाता है। आरोपितों का संदेह था कि उनके परिवार की एक युवती का दिलशेर सिंह के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है।हालांकि, इस बाबत उन्होंने कुछ दिन पहले आरोपियों को बुलाकर सारा मामला भी साफ कर दिया था। लेकिन दिलशेर सिंह से बदला लेने की योजना बनाते रहे।पीड़ित ने बताया कि शनिवार को दिलशेर सिंह अपनी बहन के साथ किसी काम से घर से बाहर निकला था। वहीं रास्ते में आरोपियों ने उनके बेटे को घेर लिया और तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोषी फरार हो गए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें