अमृतसर, 28 सितंबर(राजन): स्थानीय सरुप रानी राजकीय महिला महाविद्यालय अमृतसर में प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ० दलजीत कौर के कुशल निर्देशन में राजनीति शास्त्र विभाग की ओर से आज शहीद ए आज़म भगत सिंह का 116 वां जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने देशभक्ति के गीत गाए और कविताएं बोलीं। छात्राओं के उत्साह को देखते हुए यह प्रतीत हुआ कि भगत सिंह आज भी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।
इस मौके पर डॉ बबीता मैडम (लाइब्रेरियन )ने शहीद भगत सिंह के जीवन से संबंधित घटनाओं और उनकी कुर्बानी को छात्राओं के साथ साझा किया।कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ सुरेंद्र कौर ने छात्राओं को भारत की आजादी में अपने जीवन न्यौछावर करने वाले देश भक्तों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया । मैडम मंजू कोछड़ ने स्टाफ और छात्राओं का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें