अमृतसर,8 अक्टूबर (राजन): गुरु नानक देव अस्पताल में एक नवजात बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गत देर शाम एक परिवार के घर 14 वर्ष बाद बच्चे ने जन्म लिया था। यह पीड़ित परिवार गांव मजूपुरा तरनतारन का रहने वाला है। इस मौके पर पीड़ित परिवार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी बेटी के घर 14 वर्ष बाद संतान पैदा हुई। उनके पास प्राइवेट अस्पताल जाने के पैसे नहीं थे इस कारण उन्होंने सरकारी अस्पताल में अपनी बेटी को भर्ती करवाया पर एक महिला बच्चा उठा कर फरार हो गई। पीड़ित परिवार का कहना है कि पंजाब सरकार द्वारा अस्पताल की सफाई का ठेका प्राइवेट हाथों में दिया हुआ है। यहां आए दिन सफाई कर्मचारी बदलते रहते हैं। अगर यह सरकारी हाथों में होता तो ड्यूटी कर्मचारी पूरी तरह मुस्तैद होते और आज जो घटना हुई वह न होती। उन्होंने कहा कि एक महिला थी जो अस्पताल में बैठी रही और बच्चा उठा कर फरार हो गई। इस घटना के बाद बच्चे के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
वारदात में दो या तीन लोग शामिल
बताया जा रहा है कि बच्चे चुराने की वारदात को अंजाम देने वाले दो या तीन के करीब लोग थे। वह पंजाब सरकार से इंसाफ की मांग करते हैं कि उनके बच्चे की तलाश की जाए और आरोपियों को सजा दी जाए। वहीं अस्पताल में मरीजों का कहना है कि आए दिन यहां चोरियां होती रहती है पर स्पताल प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। कई बार चोर भी पकड़े गए हैं पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि अस्पताल की नालायकी और लापरवाही के कारण आज उनका बच्चा गुम हो गया है। उन्होंने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
.
सीसीटीवी खंगाले ले जा रहे
वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिसी थी कि अस्पताल से बच्चा गुम हो गया है। वह मौके पर पहुंचे हैं और सी.सी.टी.वी. चैक किए जा रहे हैं। उसमें एक महिला बच्चा ले जाती नजर आ रही है। यह पीड़ित परिवार तरनतारन के मंजूपुरा गांव रहने वाला है। उनकी शिकायत दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें