अमृतसर,8 अक्तूबर(राजन): पिछले कई महीनों से गुरुनगरी अमृतसर की जनता चिकनगुनिया महामारी, गंदगी, गंदे पीने के पानी, टूटी सड़कों, सीवरेज आदि की भयंकर समस्याओं से जूझ रही है। इसको लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में भाजपा पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक भाजपा जिला कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में हुई। जिसमें सोमवार सुबह 10:30 बजे निगम कमिश्नर कार्यालय में दिए जाने धरने संबंधी विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में भाजपा जिला महासचिव मनीष शर्मा, सलिल कपूर, संजीव कुमार, जिला उपाध्यक्ष बलदेव राज बग्गा, संजीव खोसला, कुलवंत सिंह आदि उपस्थित थे। मनीष शर्मा ने इस संबंध में जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि गुरुनगरी की जनता पिछले कई महीनों से चिकनगुनिया महामारी, गंदगी, गंदे पीने के पानी, टूटी सड़कों, सीवरेज आदि की भयंकर समस्याओं से जूझ रही है।लेकिन पंजाब सरकार या जिला प्रशासन ने ना तो उनकी इन समस्याओं की तरफ कोई ध्यान दिया और ना ही जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान देना वाजिब समझा। भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही जनता के हक की आवाज सरकार एवं प्रशासन के कानों तक पहुँचाने के लिए तत्पर रही है और पंजाब सरकार व जिला प्रशासन के विरुद्ध धरने-प्रदर्शनों कर जनता की आवाज उनके कानों तक पहुंचाती रही है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी अमृतसर शहरी जनता की उपरोक्त समस्याओं को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू के नेतृत्व में जिला प्रशासन व पंजाब सरकार के विरुद्ध सड़कों पर उतरने का निर्णय किया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें