अमृतसर, 11 अक्टूबर (राजन): पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने राज्य में टारगेट किलिंग करने का काम सौंपा गया था। तीनों आरोपी खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के करीबी हैं। उसी के द्वारा उन्हें हरबीर सिंह और नवरूप सिंह ने टारगेट किलिंग को लेकर निशाने बताए हुए थे। आरोपियों के रडार पर कई प्रमुख लोग थे, वारदात से पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
2 पिस्टल सहित अन्य सामान बरामद, रिमांड पर लिए आरोपी
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जसविंदर सिंह, लवप्रीत और गुरप्रताप सिंह निवासी गांव रामदास, अमृतसर के रूप में हुई है। जिनके कब्जे से पुलिस ने दो पिस्टल और तीन मैगजीन सहित 11 कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों से एक मारुति स्विफ्ट कर और एक स्प्लेंडर बाइक भी बरामद किया है। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को जल्द पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने तीनों को अजनाला से पकड़ा
मिली जानकारी के अनुसार स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर तीनों आरोपी छिपे हो सकते हैं। सूचना के आधार स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम ने अमृतसर कमिश्नरेट और देहात पुलिस को साथ लेकर रेड कर दी। आरोपियों को पुलिस ने पीछा कर अजनाला से गिरफ्तार किया। डीजीपी ने कहा कि जांच के उपरांत सामने आया है कि गिरफ़्तार किए गए आरोपी को राज्य में दहशत फैलाने के लिए टारगेट किलिंग करने की फिराक में थे।
सभी आरोपियों पर यूएपीए के तहत दर्ज किया गया केस
एसएसपी अमृतसर देहाती सतिन्दर सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि आरोपी हरप्रीत हैप्पी नौजवानों को कट्टरपंथी बनाकर राज्य में देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए उकसाता था। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा यूएपीए एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें