अमृतसर,16 अक्टूबर (राजन):नगर निगम चुनाव को लेकर पंजाब इलेक्शन कमीशन ने कमर कस ली है । पंजाब इलेक्शन कमीशन द्वारा अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और फगवाड़ा नगर निगम चुनाव के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को तैयारी करने के आदेश दिए गए हैं। जिसके तहत पांचो जिलों के डिप्टी कमिश्नर द्वारा इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। डीसी द्वारा मतदाता सूची तैयार करने के लिए अधिकारियों की नियुक्तियां और चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा की जा रही है। वही नगर निगम जालंधर के डीसी ने आदेश जारी करके कहा है कि नगर निगम वार्ड चुनाव की वोटर्स की सूची इसी साल पहली जनवरी के आधार पर तैयार की जानी है। डीसी ने इलेक्टोरल रजिस्ट्रार ऑफिसर और सहायक इलेक्टोरल रजिस्ट्रार ऑफिसर को सबसे उचित विवरण दिया गया है। जिससे उन्हें मतदाताओं की सूची तैयार करने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और वह अपना काम सही ढंग से कर सकें। जिससे अधिकारियों को उचित जानकारी मुहैया हो सके। जालंधर के डिप्टी कमिश्नर ने इस सूची को तैयार करने के लिए विशेष तौर पर 15 वोटर रजिस्ट्रेशन अधिकारी और 15 सहायक वोटर रजिस्ट्रेशन अधिकारी नियुक्त किए जा चुके हैं। बता दें कि उक्त सूची को आयोग द्वारा जारी आयोजित 21 अक्टूबर 2023 के कार्यक्रम में पेश किया जाना है। जिसके बाद अगले दस दिन तक उक्त सूची पर दावे और आपत्तियां सुनी जाएंगी। जिनका निपटारा 10 नवंबर 2023 तक करने के उपरांत तीन-चार दिन में मतदाता सूची अंतिम बार प्रकाशित होगी।
पंजाब इलेक्शन कमिश्नर द्वारा जारी आदेशों की कॉपी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें