अमृतसर,16 अक्टूबर(राजन):नगर निगम चुनाव का बिगुल बजने के बाद सभी पार्टियों के नेता व् कार्यकर्त्ता चुनाव को लेकर अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अमृतसर शहरी के अध्यक्ष गौतम राज की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक मोर्चा की एक बैठक भाजपा जिला कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में हुई। इस बैठक में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य एवं पंजाब प्रभारी गुलाम मुस्तफा विशेष रूप से उपस्थित हुए। उनके साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष थॉमस मसीह, भाजपा के जोनल प्रभारी राकेश राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू, भाजपा जिला महासचिव सलिल कपूर भी उपस्थित थे। इस अवसर पर गौतम राज के साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अमृतसर देहाती अध्यक्ष डेविड मसीह, तरनतारन जिला अध्यक्ष चंद जाफर, अमृतसर शहरी महासचिव कर्ण गिल भी आदि उपस्थित थे।गुलाम मुस्तफा ने इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी निगम चुनाव तथा लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्त्ता इस चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगें। राकेश राठोर तथा हरविंदर सिंह संधू ने इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनका चुनाव संबंधी मार्गदर्शन किया तथा घर-घर जाकर संगठन ओ और मजबूत करने के लिए प्रेरित किया।थॉमस मसीह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर जोश भरते हुए मुस्तफा को भरोसा दिलाते हुए कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्त्ता चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं और अपने-अपने इलाकों में चुनाव मैदान में डटे हुए हैं
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें