
चंडीगढ़,20 अक्टूबर: पंजाब विधानसभा का 2 दिवसीय सत्र आज हंगामे के बीच शुरू हुआ। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सत्र के लीगल होने तक कोई भी बिल पास ना करने की बात कही है। 30 अक्टूबर को छुट्टियां खत्म होते ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है। इसी बीच विधानसभा का सत्र निश्चित काल के लिए समाप्त कर दिया गया।सत्र की कार्यवाही पंजाब विधानसभा में मृतक सीनियर राजनेताओं को श्रद्धांजलि देकर शुरू हुई ।

श्रद्धांजलि देने और मौन धारण करने के बाद मुल्तवी सेशन शुरू हो गया है। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सेशन की वैधता पर सवाल खड़ा किया। सीएम भगवंत मान के सदन में बोलते ही माहौल गर्मा गया। मुख्यमंत्री ने 1 नवंबर को खुली बहस में आने की बात कही तो बाजवा ने तू कर संबोधित किया। जिस पर मुख्यमंत्री भड़क गए। सदन का माहौल इस कदर खराब हुआ कि विधानसभा से चल रहे लाइव को ही बंद करना पड़ा। जीरो ओवर में भी तीखी बयान बाजी हुई ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News