
अमृतसर, 31 दिसंबर(राजन): इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अमृतसर के टेंडर में हुई गड़बड़ी को लेकर पंजाब सरकार के लोकल बड़ी विभाग द्वारा ट्रस्ट के 7 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि 7 अधिकारियों का सस्पेंशन किस वजह से किया गया इसके कारण आदेश में नहीं लिखे हैं। सस्पेंड किए गए ट्रस्ट के अधिकारियों के जारी किए आदेशों में लिखा गया है कि अधिकारियों /कर्मचारियो को पंजाब सिविल सेवा ( सजा और अपील) रूल्स 1970 के नियम ੫(1)(ए) के अधीन तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है, सस्पेंशन के दौरान इन अधिकारियों का हेड क्वार्टर मुख्य दफ्तर स्थानीय सरकार विभाग चंडीगढ़ में फिक्स किया जाता है। सस्पेंशन के दौरान इन अधिकारियों को नियम अनुसार उनका गुजारा भत्ता दिया जाएगा। पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग द्वारा किसी भी टेंडर गड़बड़ी मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है।
सस्पेंड हुए अधिकारियों के जगह पर नए अधिकारी नियुक्त
सस्पेंड हुए अधिकारियों की जगह पर लोकल बॉडी विभाग द्वारा नए अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। जारी किए गए आदेशों के अनुसार बूटा राम को एसई इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अमृतसर, मनदीप सिंह को एक्सईएन ट्रस्ट अमृतसर लगाया गया है। जबकि परमिंदर सिंह सहायक ट्रस्ट इंजीनियर लुधियाना को एडिश्नल चार्ज ट्रस्ट अमृतसर में सप्ताह के पहले 3 दिन तो जसकरनबीर सिंह सहायक ट्रस्ट इंजीनियर लुधियाना को एडिश्नल चार्ज ट्रस्ट अमृतसर हफ्ते के पहले 3 दिन और वरुण गुप्ता जूनियर इंजीनियर ट्रस्ट लुधियाना को ट्रस्ट अमृतसर हफ्ते के पहले 3 दिन का एडिश्नल चार्ज
सौंपा है।
राजीव सेखड़ी का भी चार्ज लिया वापस
इस मामले को लेकर राजीव सेखड़ी से मुख्य निगरान इंजीनियर इंप्रूवमेंट ट्रस्टों का चार्ज वापस ले लिया गया
है। उनकी जगह पर राजीव कुमार पटियाला रीजन (नगर कौंसलों) को पंजाब के सभी इंप्रूवमेंट ट्रस्टों की जिम्मेदारी सौंपी है। कहा जाता है कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के 52.80 करोड़ रुपयो के टेंडर में राजीव सेखड़ी का भी हस्तक्षेप पाया गया है।
डीसी की जांच रिपोर्ट के बाद ही यह सख्त एक्शन
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अमृतसर के रंजीत एवेन्यू क्षेत्र के विकास प्रोजेक्ट के लिए 52.80 करोड़ रुपयो के टेंडर में ट्रस्ट की टेंडर कमेटी ने टेक्निकल वेरिफिकेशन के बाद सिगल इंडिया लिमिटेड कंपनी को डिसक्वालीफाई किया गया। टेक्निकल डिस क्वालीफाई होने के उपरांत सीगल इंडिया लिमिटेड कंपनी की ओर से चीफ सेक्रेटरी को शिकायत की गई। पंजाब सरकार के चीफ सेक्रेटरी के आदेशों के बाद डीसी अमृतसर ने 4 मेंबरी कमेटी बना जांच सौंपी थी। जांच रिपोर्ट चीफ सेक्रेटरी को भेजे जाने के बाद यह बड़ी कार्रवाई लोकल बॉडीज विभाग की तरफ से की गई है। इस कार्रवाई के बाद इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अफसरों में हड़कंप मच गया है। डीसी की जांच रिपोर्ट के बाद ही यह सख्त एक्शन के कयास लगाए जा रहे थे। आशंका जताई जा रही कि इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद टेंडर खटाई में पड़ गया है। पता चला है कि इस मामले को लेकर आगे भी और भी कारवाईया होने वाली हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News